External Affairs Minister Sushma Swaraj has made a statement in the two houses on misbehavior in Pakistan along with Kulbhushan Jadhav's family ... When Sushma Swaraj was speaking in the Lok Sabha, the MPs slapped the slogans of Pakistan Murdabad. Sushma Swaraj made a statement in the Rajya Sabha first and then she made a statement in the Lok Sabha.
कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में दुर्व्यवहार पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों सदनों में बयान दिया है... लोकसभा में सब सुषमा स्वराज जब बोल रही थी तो इस दौरान सांसदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.... आपको बता दें की 25 दिसंबर को जाधव के परिवार ने पाकिस्तान में की थी.. सुषमा स्वराज नें पहले राज्यसभा में बयान दिया फिर उन्होंने लोकसभा में बयान दिया.. कुलभूषण जाधव के फांसी पर पाकिस्तान के फैसले को अभी अंतराष्ट्रीय अदालत ने रोक दिया है.